सभासदों के भी बनाये जाने लगे वार्ड में प्रतिनिधि

सभासदों के भी बनाये जाने लगे वार्ड में प्रतिनिधि
लॉक डाउन में बाहर निकलने के आसान तरीके खोज रहे लोग?


आपने अब तक सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सुना होगा ,चूंकि संसदीय क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा होता है तो प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात अपने जनप्रतिनिधियों तक पहुँचा पाए इसलिए जनप्रतिनिधी अपने प्रतिनिधि चुनते है ।
परन्तु मुजफ्फरनगर लॉक डाउन ने एक नया प्रतिनिधि ईजाद किया है , जो सभासद प्रतिनिधि है , अब ये लॉक डाउन में बाहर निकलने वाले पास है या कुछ और , ये अभी सोचनीय है।
चूंकि सभासदों का क्षेत्र सीमित होता है और उनके वार्ड में सफाई नायक के साथ सफाई के लिए एक पूरी टीम मौजूद होती है ।


लोग इन पास को गले मे डालकर बेख़ौफ़ लॉक डाउन का उल्लंधन कर रहे है।


Popular posts
जागरूकता मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन के जसवंतपुरी में जागरूक लोगो ने अपनी सड़क पर बाँस बल्ली लगा कर किया रास्ता बंद । ये सड़क सरवट गांव जाने का एक वैकल्पिक रास्ता है , और लोग मुख्य सड़क पर पुलिस व्यवस्था के कारण बहुत अधिक संख्या में इस सड़क का प्रयोग कर रहे थे । मोहल्ले के भी कुछ लोग लॉक डाउन के प्रति गम्भीर नही है और वो भी इन नुक्कड़ों पर चौकड़ी बनाये खड़े रहते थे। मोहल्ले के ही कुछ जिम्मेदार लोगों ने पहल करके इस रास्ते को बंद किया और चौकड़ी बना कर खड़े होने वालों को भी पुलिस कार्यवाही की सख्त हिदायत दी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया
निज़ामुद्दीन SHO ने 23 मार्च को ही थाने में बुला कर कड़ी चेतावनी दी थी
आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख ,थानाध्यक्ष ने की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के साथ बैठक