भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया।


कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है उन्होंने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे।


भारतीय कप्तान ने कहा, अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा।


दुनिया भर में इस बीमारी से 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है  इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई खिलाड़ियों ने आर्थिक योगदान दिया है पिछले सप्ताह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये जबकि क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था।


इस महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, धावक हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल है  बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।


Popular posts
जागरूकता मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन के जसवंतपुरी में जागरूक लोगो ने अपनी सड़क पर बाँस बल्ली लगा कर किया रास्ता बंद । ये सड़क सरवट गांव जाने का एक वैकल्पिक रास्ता है , और लोग मुख्य सड़क पर पुलिस व्यवस्था के कारण बहुत अधिक संख्या में इस सड़क का प्रयोग कर रहे थे । मोहल्ले के भी कुछ लोग लॉक डाउन के प्रति गम्भीर नही है और वो भी इन नुक्कड़ों पर चौकड़ी बनाये खड़े रहते थे। मोहल्ले के ही कुछ जिम्मेदार लोगों ने पहल करके इस रास्ते को बंद किया और चौकड़ी बना कर खड़े होने वालों को भी पुलिस कार्यवाही की सख्त हिदायत दी।
निज़ामुद्दीन SHO ने 23 मार्च को ही थाने में बुला कर कड़ी चेतावनी दी थी
आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख ,थानाध्यक्ष ने की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के साथ बैठक