सांसद रवि किशन ने lockdown  के दौरान गरीबों के लिए खाने का पैकेट बटवानी का किया इंतजाम

सांसद रवि किशन ने lockdown  के दौरान गरीबों के लिए खाने का पैकेट बटवानी का किया इंतजाम


सांसद श्री रवि किशन शुक्ला जी के सौजन्य से कोरोना आपदा राहत सामग्री का वितरण किया गया


उपरोक्त सामग्री हाइडिल कॉलोनी मोहदीपुर मलिन बस्ती में बांटी गई


सांसद रवि किशन ने हेल्पलाइन नम्बर भी किया जारी


गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने दिल्ली पंजाब-हरियाणा मुम्बई से पैदल चलकर आने वाली गरीब मजदूरों के लिए खाने का इंतजाम किया है उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक टीम भी गठित की है यह टीम गोरखपुर और मुंबई में संयुक्त रूप से काम कर रही है गौरतलब है कि सांसद रवि किशन इस वक्त मुंबई में है वह लाख चाहने के बावजूद भी लव टाउन के कारण गोरखपुर नहीं आ पा रहे हैं परंतु वह गोरखपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े नजर आ रहे हैं उन्होंने गोरखपुर के आसपास के लोगों के साथ मजदूरों के खाने की व्यवस्था के लिए एक टीम का गठन किया है यह टीम सांसद रवि किशन के संपर्क में हमेशा रहती है यह टीम बाहर से आ रहे मजदूरों को जो पैदल चल कर आ रहे हैं या किसी भी साधन से गोरखपुर पहुंच रहे हैं उनके लिए खाने की व्यवस्था करा रहा है  यही नहीं मुंबई में भी फ से गरीब आदमी मजदूर और अन्य लोगों के लिए भी सांसद रवि किशन आगे आए हैं उन्होंने मुंबई में भी इसी प्रकार की व्यवस्था की है जिससे कोई भी व्यक्ति भूख के कारण परेशान ना हो सांसद रवि किशन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार को अपने 1 महीने की सैलरी दान कर चुके हैं  उसके बाद सांसद रवि किशन का यह कदम सराहनीय है जहां वह गरीब जनता और आम नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित और सुचारू ढंग से खाने की व्यवस्था करा रहे हैं
 इसी को लेकर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के पांच विधानसभाओं में टीम बनाकर गोरखपुर के गरीब मजदूर जो गांव में रहते हैं उनके लिए खाने की समुचित व्यवस्था करा रहे हैं जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष  रानंजय सिंह जुगनु मालवीय नगर मंडल अध्यक्ष श्री अष्टभुजा  श्रीवास्तव शिवेंद्र  अनुपमा पांडे  सोनू द्विवेदी रणवीर सिंह गोलू गजेंद्र सिंह मनोज गुप्ता शिवम चंद 


Popular posts
जागरूकता मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन के जसवंतपुरी में जागरूक लोगो ने अपनी सड़क पर बाँस बल्ली लगा कर किया रास्ता बंद । ये सड़क सरवट गांव जाने का एक वैकल्पिक रास्ता है , और लोग मुख्य सड़क पर पुलिस व्यवस्था के कारण बहुत अधिक संख्या में इस सड़क का प्रयोग कर रहे थे । मोहल्ले के भी कुछ लोग लॉक डाउन के प्रति गम्भीर नही है और वो भी इन नुक्कड़ों पर चौकड़ी बनाये खड़े रहते थे। मोहल्ले के ही कुछ जिम्मेदार लोगों ने पहल करके इस रास्ते को बंद किया और चौकड़ी बना कर खड़े होने वालों को भी पुलिस कार्यवाही की सख्त हिदायत दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के साथ बैठक
निज़ामुद्दीन SHO ने 23 मार्च को ही थाने में बुला कर कड़ी चेतावनी दी थी
आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख ,थानाध्यक्ष ने की आर्थिक मदद